यूरोप ने पाकिस्तान से आने और जाने वाली फ्लाइट्स पर 6 महीने का बैन लगाया; पायलट के फर्जी लाइसेंस मामले का खुलासा होने के बाद फैसला
860 में से 262 कमर्शियल पायलटों के लाइसेंस फर्जी होने का खुलासा पाकिस्तान को भारी पड़ गया। यूरोप की एयर सेफ्टी एजेंसी ईएएसए ने पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) पर 6 महीने का बैन लगा दिया। इस दौरान पीआईए की कोई फ्लाइट किसी भी यूरोपीय देश में न तो लैंड कर सकेगी और न ही टेक ऑफ। पिछले दिनों पाकिस्तान के एविएशन मिनिस्टर गुलाम सरवर खान ने संसद में खुलासा किया था कि पीआईए के 40% पायलट्स फर्जी लाइसेंस से एयरक्राफ्ट ऑपरेट कर रहे हैं। कुछ घंटे बाद इनके उड़ान भरने पर रोक भी लगा दी गई। यूरोप की सेफ्टी एजेंसी ने क्या कहा? मंगलवार रात जारी एक बयान में ईएएसए ने कहा- हमने पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस कंपनी के यूरोप में ऑपरेशंस पर 6 महीने के बैन का फैसला किया है। यह 1 जुलाई से लागू होगा। पीआईए ने भी इसकी पुष्टि की। साथ ही कहा कि वो इस बैन के खिलाफ अपील कर सकती है। बैन के मायने ये हैं कि पाकिस्तान के लोगों का सरकारी एयरलाइंस से यूरोप जाना या वहां से लौटना अब नामुमकिन होगा। टिकट के पैसे रिफंड होंगे पीआईए ने बयान में कहा- जिन लोगों ने यूरोप के लिए फ्लाइट टिकट ब