सेना ने दक्षिण कोरिया से बातचीत के लिए बनाया गया ऑफिस उड़ाया, एक दिन पहले तानाशाह की बहन ने सैन्य कार्रवाई की धमकी दी थी

उत्तर कोरिया की सेना ने मंगलवार को केयसोंग शहर स्थित ऑफिसको बम से उड़ा दिया। यह ऑफिसउ. कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच अच्छे संबंध कायम करने के लिए 2018 में खोला गया था। स्थानीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उत्तर कोरिया की सेना की इस कार्रवाई के बाद इंडस्ट्रियल कॉम्पलेक्स से धुआं उठता नजर आया।
एक दिन पहले ही उ. कोरिया के तानाशाह किमजोंग की बहन किम यो ने दक्षिण कोरिया को सैन्य कार्रवाई की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था किअगर दक्षिण कोरिया अपनी जमीन से उत्तर कोरिया के खिलाफ किया जाने वाला प्रोपगेेंडा नहींरोकता है तो मेरी सेना कार्रवाई करेगी। दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए बनाए गए ऑफिसको तबाह कर दिया जाएगा।
द. कोरिया की सीमा से भेजे जा रहे उ. कोरिया विरोधी पर्चे
द. कोरिया के कुछ प्रदर्शनकारी उत्तर कोरिया की नीतियों की आलोचना करे हुए प्रोपगेंडा चला रहे हैं। बलून में उ. कोरिया विरोधी पर्चे भरकर दक्षिण कोरिया भेजे जा रहे हैं। 7 जूनसे लेकर 12 जून तक तक उत्तर कोरिया में 5 लाख बलून छोड़े गए। इनमें किम जोंग उन की ओर से दी जाने वाली परमाणु हमले की आलोचना करने वाले पर्चे होते हैं। उ. कोरिया मानता है कि दक्षिण कोरिया इन प्रदर्शनकारियों को शह दे रहा है।

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच बढ़ा तनाव
पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है। उत्तर कोरिया ने 16 जून को दक्षिण कोरिया से सभी तरह का संपर्क बंद करने का ऐलान किया था। उत्तर कोरिया ने कहा था, 'हम दक्षिण कोरिया से जुड़ी हॉटलाइन समेत सभी कम्युनिकेशन लाइनें बंद कर रहे हैं। वो अब हमारा दुश्मन देश है। दक्षिण कोरिया हमारे खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने वालों को नहीं रोक पाया।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e82Iye
Comments
Post a Comment