पश्तून, सिंधी और बलूच 14 अगस्त को ब्लैक डे के रूप में मनाएंगे, पूरी दुनिया को पाकिस्तान की करतूत बताएंगे

14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के दिन पश्तून, सिंधी, बलूच और दूसरे सताए गए समुदाय इसे 'ब्लैक डे' के रूप में मनाएंगे। इन समुदायों ने पाकिस्तान और पूरी दुनिया में इस दिन प्रदर्शन और रैली करने की घोषणा की है। वे दुनिया को बताएंगे कि किस तरह पाकिस्तान अपने सुरक्षा बलों के जरिए मानवाधिकारों का हनन करता है।
बैनर और पोस्टर भी तैयार किए गए
सोशल मीडिया पर #14AugustBlackDay भी लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही बैनर और पोस्टर भी तैयार किए हैं। इसमें लिखा है- 'हम नहीं मानते इस नाम-निहाद (तथाकथित) आजादी को'। मक्यूएम (मुत्ताहिदा क़ौमी मूवमेंट) के लंदन ऑफिस ने भी तय किया है कि 14 अगस्त को ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और दूसरे देशों में विरोध-प्रदर्शन में कार रैली की जाएगी।
पाकिस्तानी दूतावासों के बाहर प्रदर्शन होंगे
सिंधी भी अमेरिका, ब्रिटेन और दूसरे यूरोपियन देशों में पाकिस्तानी दूतावासों के बाहर प्रदर्शन करेंगे। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की दूसरी पत्नी रहीं रेहम खान ने भी सिंधियों के पक्ष में आवाज उठाई है। उन्होंने कहा, "आज मेरा सवाल यह है कि ये लोग कहां हैं? लेखक, छात्र, पत्रकार। सिंध में कभी भी लोग गायब हो जाते हैं।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोगों का अचानक गायब होना बंद होना चाहिए।
पाकिस्तान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1. पाकिस्तान में फौज संभालेगी डिप्लोमेसी:सऊदी अरब को मनाने इमरजेंसी विजिट पर रियाद जाएंगे पाक के आर्मी चीफ; सऊदी ने पेट्रोल-डीजल सप्लाई रोकी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gTGTUD
Comments
Post a Comment