डेमोक्रेट की उप राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने भारतवंशी सबरीना सिंह को बनाया प्रेस सेक्रेटरी, वह पहले भी दो प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट के लिए काम कर चुकी हैं

वॉशिंगटन. डेमोक्रेटिक की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भारतवंशी सबरीना सिंह को अपना प्रेस सेक्रेटरी बनाया है। सबरीना इससे पहले पार्टी के दो प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट के लिए यह जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। उन्होंने न्यूजर्सी के सीनेटर कोरी बुकर और न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइक ब्लूमबर्ग की कैंपेनिंग के दौरान प्रेस सेक्रेटरी की भूमिका निभाई थी। सबरीना अमेरिका में किसी भी उप राष्ट्रपति उम्मीदवार की प्रेस सेक्रेटरी बनने वाली पहली भारतीय अमेरिकी हैं।
हैरिस की प्रेस सेक्रेटरी चुने जाने पर सबरीना ने कहा- मैं कमला हैरिस से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं काम में जुटने के लिए और उन्हें नवम्बर में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव जिताने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।
सबरीना के दादा ने नस्लीय भेदभाव के खिलाफ मुहिम चलाई थी
सबरीना लॉस एंजिल्स की रहने वाली है और डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं। वे अमेरिका में नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन इंडियन लीग ऑफ अमेरिका (आईएलए) बनाने वाले सरदार जेजे सिंह की पोती हैं। 1940 में जेजे सिंह ने अपने ग्रुप के साथ अमेरिका में नस्लीय भेदभाव के खिलाफ एक आंदोलन चलाया था। तब राष्ट्रपति रहे हैरी ट्रूमेन ने 2 जुलाई 1946 को एक कानून पर दस्तखत किए। इसी कानून के तहत अमेरिका में हर साल 100 भारतीयों के इमिग्रेशन को अनुमति मिली।
हैरिस 12 अगस्त को चुनीं गईं थी उप राष्ट्रपति उम्मीदवार
डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन ने 12 अगस्त को भारतीय मूल की कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार चुना था। हैरिस अभी सीनेट की सदस्य हैं। वे कैलिफोर्निया की अटार्नी जनरल रह चुकी हैं। अमेरिका के इतिहास में अब तक सिर्फ दो बार कोई महिला उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी है। 1984 में डेमोक्रेट गेराल्डिन फेरारो और 2008 में रिपब्लिकन सारा पालिन को उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया गया था। दोनों को हार मिली थी।
हैरिस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
1. कमला हैरिस भारतीय मां और जमैकन पिता की बेटी हैं, लेकिन खुद को अमेरिकी कहलवाना ज्यादा पसंद
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kRkb1E
Comments
Post a Comment