ड्रेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति कैंडिडेट बिडेन ने जैन धर्म के लोगों को पर्यूषण पर्व की बधाई दी, हिंदुओं को लुभाने के लिए भी कैंपेन लॉन्च किया

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिलीजन कार्ड खेलने की शुरुआत हो गई है। डेमोक्रेटिक कैंडिडेट जो बिडेन और उनकी पत्नी जिल ने मंगलवार को जैन धर्म के अमेरिकन-इंडियन वोटर्स को पाले में करने के लिए उन्हें ट्वीट कर पर्यूषण और दस लक्षण पर्व पूरे होने की शुभकामनाएं दीं। बिडेन ने ट्वीट किया- मैं जैन धर्म के लोगों को पर्यूषण और दस लक्षण पर्व की बधाई देता हूं। हम सभी के जीवन में शांति और मेल-मिलाप हो। मिक्षामि दुक्कड़म और क्षमावाणी।
ट्रम्प कैंपेन की ओर से हिंदू वोटर्स के साथ मीटिंग करने का भी ऐलान किया गया है। कैंपेन का नाम ‘ हिंदू अमेरिकन्स फॉर बिडेन’ रखा गया है। इसमें अमेरिका में रह रहे हिंदुओं की समस्याओं पर चर्चा होगी। इसकी अगुवाई भारतीय अमेरिकी और इलिनॉय से सांसद राजा कृष्णमूर्ति करेंगे।
हिंदुओं के साथ होने वाले हेट क्राइम का मुद्दा
बिडेन चुनाव प्रचार के दौरान हिंदुओं के साथ होने वाले हेट क्राइम का मुद्दा उठाएंगे। बिडेन कैंपेन से जुड़े मुरली बालाजी के मुताबिक, कैंपेन से डेमोक्रेटिक पार्टी सभी उम्र और कल्चर के लोगों को जोड़ेगी। लोगों को बताया जाएगा कि डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद देश में हिंदुओं के साथ होने वाले हेट क्राइम तीन गुना बढ़ गए हैं।
अमेरिका में करीब 20 लाख हिंदू
अमेरिका में करीब 20 लाख हिंदू रहते हैं। राष्ट्रपति चुनाव में इनकी भागीदारी दोनों प्रमुख पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक के लिए अहम है। दोनों पार्टियां हिंदू वोटर्स को रिझाने में जुटी हैं। अमेरिकी राजनीति के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जब राजनीतिक पार्टियां धर्म के आधार पर वोटर्स को तवज्जो दे रही हैं। हालांकि, अमेरिकन इंडियन लोगों को अपने पाले में करने की कोशिश पहले भी की जाती रही है। अमेरिका में हिंदू धर्म के लोगों की संख्या कुल आबादी का एक प्रतिशत है। यह देश का चौथा सबसे बड़ा धर्म है।
ट्रम्प भी हिंदू वोटर्स को लुभाने की कोशिश में
हिंदुओं को लुभाने की कोशिश में मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प भी पीछे नहीं है। ट्रम्प की ओर से 14 अगस्त को ही ‘हिंदू वॉइसेज फॉर ट्रम्प’ कैंपेन का ऐलान किया जा चुका है। प्रचार अभियान को लॉन्च करने के बाद ट्रम्प कैंपेन ने कहा- हम अमेरिका के विकास में लाखों हिंदुओं की ओर से दिए गए योगदान का सम्मान करते हैं। अमेरिका में हिंदू और जैन धर्म समेत दूसरे धर्म के लोगों पर अक्सर हमले होते हैं। इसे खत्म करने की मांग लोग लंबे समय से करते रहे हैं।
ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GnlmX3
Comments
Post a Comment