न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरीजादेह की गोली मारकर हत्या; ईरानी विदेश मंत्रालय का आरोप- हमले के पीछे इजराइल

ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरीजादेह ( Mohsen Fakhrizadeh) की गोली मारकर आतंकियों ने हत्या कर दी। घटना शुक्रवार को ईरान की राजधानी तेहरान में हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन शुक्रवार को दामवंद के अब्सार्ड सिटी में थे। यहां उन पर आतंकियों ने गोली और बम से हमला कर दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ़ ने इस आतंकी घटना में इजराइल का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर घटना है। इसमें इजराइल की भूमिका सामने आई है।
डिफेंस के रिसर्च सेंटर को हेड करते थे
ईरान के डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, मोहसिन डिफेंसिव इनोवेशन एंड रिसर्च (SPND) को हेड करते थे। वह ईरान के एक यूनिवर्सिटी में फिजिक्स के प्रोफेसर भी थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान को न्यूक्लियर के क्षेत्र में मजबूत बनाने में मोहसिन की भूमिका काफी अहम थी। उन्हें ''द फादर ऑफ ईरानियन बॉम्ब'' का दर्जा ईरानी सरकार ने दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JeRzl5
Comments
Post a Comment